धड़ल्ले से चल रहा पुलिस के नाक के नीचे गांजा का कारोबार

 बस्ती :- (संवाददाता) बस्ती जनपद में गांजा का अवैध कारोबार लगातार फलफूल रहा है।गांजा तस्कर बिना किसी भय के अपना धंधा कर रहे है।मामला बस्ती जनपद के महादेवा चौराहे का है जहां पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम गुमटी में गांजा बेचा जा रहा है।


ये लोग छोटे छोटे पैकेट बना कर बेचते है।जिसकी कीमत 100 से 500 तक होती है।

गुमटी में एक विकलांग व्यक्ति इस गांजा बिक्री के काम को करता है लेकिन सूत्रों से पता चला कि वह तो मात्र नुमाइंदा है असली सरगना तो कोई और है।विकलांग व्यक्ति ने भी संवाददाता को बताया कि वह सेल्समैन है उसे महीने की हिसाब से मेहनताना मिलता है।


मालिक का नाम पूछने पर आनाकानी करने लगा।

पुलिस चौकी से महज चंद मीटर की दूरी पर चल रहे इस व्यापार की जानकारी पुलिस को ना हो ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि जिस दबंगई के साथ खुलेआम यह काम चल रहा है बिना पुलिस की सहमति के सम्भव नहीं लगता।


Popular posts
मनरेगा के आवेदन से पहले बन्द हुआ सेवा योजना की साईट,आवेदन के नाम पर विभाग के कृपा पात्र सेंटर पर लाखो रुपए वसूलने का आरोप
Image
दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम परसा दमया मे हुआ झंडारोहण हुआ
Image
भारतीय युवाओं के भीतर असीम संभावनाएं व क्षमता हैं - नितेश शर्मा
Image
मध्य प्रदेश परशुराम मंदिर तोड़े जाने के विरोध में एसएलएफ ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
Image